बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे में मंगलवार को दिन-दहाड़े गैंग वार हो गई। इस वारदात में एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर फायरिंग कर दी। इससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल षुरू की। दरअसल, सिवाना कस्बे में मंगलवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। फायरिंग में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल लाया गया। जहां छोटूसिंह नामक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल मालमसिंह को जोधपुर रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर सिवाना पुलिस व एसएसपी नरपतसिंह, डीएसपी सुभाष खोजा भी घटना स्थल पर पंहुचे और मौका-मुआयना किया। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार सिवाना के जालोर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास छोटूसिंह व मालमसिंह स्कॉर्पियो का टायर पंक्चर निकलवाने खड़े थी। उसी समय एक अन्य वाहन में कुछ युवक आए और दोनों पर फायर कर मौके से फरार हो गए।
सिवाना कस्बे में मंगलवार को दिन-दहाड़े हुई फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों पक्षों में लंबे समय से जमीन विवाद की बात भी सामने आ रही है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।